Google AdWords Kya Hai?

Appa Book
0

 

Google AdWords Kya Hai? Google AdWords Kaise Kaam Karta Hai


Google AdWords Kya Hai?


AdWords Meaning In Hindi :- आज हम आपको सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और उम्मीद है की आज की यह पोस्ट Google AdWords In Hindi भी आपको पसंद आये। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे

आज की इस Technology की दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग Google का किया जाता है। यह Search Engine सबसे ज्यादा प्रयोग में आती है। Google ने आपको बहुत सी Service Provide की है। जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है।

अधिकतर नए Bloggers को AdWords Kya Hai इस बारे में पता नहीं होता है। लेकिन आज की पोस्ट के माध्यम से आप Google AdWords से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर पाएँगे। इस पोस्ट में हम आपको Google AdWords Kaise Kaam Karta Hai यह भी बताएँगे।

तो आइये दोस्तों अब जानते है AdWords In Hindi के बारे में और अगर आप भी इसकी जानकारी पूरी तरह से प्राप्त करना चाहते है। तो यह पोस्ट Google AdWords In Hindi शुरू से अंत तक जरुर पढ़े।

Google AdWords Kya Hai

Google AdWords एक Online Advertising Service है। इसके जरिये Bloggers अपने Product या Service के Ads लोगों तक पहुंचा सकते है। और अपने Business का Advertisement दे सकते हो।Google AdWords एक Online Advertising Service है। इसके जरिये Bloggers अपने Product या Service के Ads लोगों तक पहुंचा सकते है। और अपने Business का Advertisement दे सकते हो।

जब आप Website को Google AdWords से जोड़ लेते है। और उसके बाद जब कोई आपकी Website से सम्बन्धित जानकारी Search करता है, तो Google आपकी Website पर Right Side में आपकी Site के Ads को Show करता है। इससे आपकी Site को Traffic बढ़ने में मदद मिलती है।

Google AdWords Kaise Kaam Karta Hai

आप जान गए होंगे की Google AdWords के जरिये Blogger अपनी Website को Promote करता है। अब आगे जानते है Google AdWords Kaise Kaam Karta Hai जब भी कोई User Google पर आपके Ads से सम्बन्धित Keyword का उपयोग करके कुछ Search करता है, तो Google अपनी Search की हुई Website पर जिनको User ने Open किया हुआ है उन पर Advertiser के Ads को Show करता है। और यदि कोई व्यक्ति उन Ads पर क्लिक करता है। और Advertiser की Website पर आता है तो उसे Google को Pay करना होता है।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top