what is affiliate marketing in hindi?

Appa Book
0

 

 

Affiliate Marketing क्या है



what is affiliate marketing in hindi?


आप सुबह जागते है और देखते है कि आपकी ऑनलाइन Earning रात में लाखो रुपये हुई है। ऐसा सपना सभी Online  पैसे कमाने वाला का होता है और इस सपने को Affiliate Marketing के द्वारा सच किया जा सकता है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में Affiliate marketing बहुत जाना माना तरीका है।

Affiliate Marketing के बाद Online पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका Adsense है जिसके बारे में जानकारी के लिए Adsense से पैसे कैसे कमाये पोस्ट को पढ़े।

चलिए इस पेज पर Affiliate Marketing की जानकारी को पढ़कर समझते है।

Affiliate Marketing क्या है

Affiliate Marketing एक तरह का Online Business है जिसमे हम किसी व्यक्ति या कंपनी के Products या Services को Promote करते है और यदि Promotion से Sale होती है तो उस Sale पर पैसो के रूप में Commission मिलता हैं।

Company अपनी Sale बढ़ाने के लिए Affiliate Programs बनाती है और प्रत्येक Sale का Commission Promoters को देती हैं। जिससे Affiliate Program से Earning करने वाले अधिक से अधिक Products या Services Sale करने की कोसिस करते है ताकि अधिक से अधिक पैसे वह कर पाए।

आसान भाषा में कहे तो Affiliate marketing किसी व्यक्ति या कंपनी के Products ओर Services को Promote करके अधिक से अधिक साले करने को कहते है जिससे Commission के रूप में अधिक से अधिक पैसा कमाया जा सके।

Affiliate Marketing पर Part Time काम शुरू कर सकते है।

Affiliate marketing पर काम करना बहुत आसान है क्योकि इसके लिए आपको किसी भी Company के Affiliate Programs के लिए Sign up करके उनके products और services को लोगो तक पहुचना है।

जो आप बहुत आसानी से Email MarketingWebsitesBlog या फिर Youtube Channel बना कर सकते हैं।

Example – यदि अपने कोई Rs-100 के Product की  Link अपनी Website, Email गया Youtube Videos पर डाली है उस Link से वह Product आपके Subscriber ने खरीद लिया तो आपको उसका Commission 30% के हिसाब से Rs-30 रुपये मिलेगा।

अब आप सोच रहे होंगे आपको किस Company के Affiliate Program के लिए Signup करना चाहिए। तो नीचे कुछ अच्छी earning ओर विस्वाश पात्र Website की link दी गयी हैं।

आप Website, ब्लॉग या Youtube channel के Niche के अनुसार Products के लिए बेहतर Website का चुनाव कर सकते है।

  • Amazon affiliate program
  • Commission junction

आप इन Website पर Affiliate Account बनाकर इन Website के Products और Services को Website, Blog या Youtube Channel आदि पर Promote करके Affiliate Marketing से अच्छा पैसा कमा सकते है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top