Digital Marketing Blogs (In Hindi)

Appa Book
0

   

  

Digital Marketing Blogs For Digital Marketers (In Hindi)

digital marketing


आजकल लोग डिजिटल मार्केटिंग में बहुत रुचि ले रहे हैं, शायद आपको पता ना हो 2020 के मुकाबले 2021 में डिजिटल मार्केटिंग शब्द तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाला कीवर्ड था।

जो डिजिटल मार्केटिंग सीखने में रुचि रखते हैं उनके लिए 2022 के भारत के सबसे अच्छे 10 “डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग” की लिस्ट दे रहे हैं, जहाँ से आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना अभी से शुरू कर सकते हैं।

India’s 5 Most Popular Digital Marketing Blogs

No1. Sourab Jain

  • Owned By – Sourab Jain
  • Earning Source – Sell Course & Affiliate Products

सौरव जी को कोई कैसे भूल सकता है यह भारत का सबसे बड़े डिजिटल मार्केटर है। इनका ब्लॉग “सौरभ जैन” भारत का नंबर वन डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग है।

सौरभ जैन जी ने अपने इस सफर की शुरुआत 2017 में की। इन 5 सालों में उन्होंने शानदार सफलता को हासिल किया। इनके ब्लॉग पर लिंक बिल्डिंग, सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी, ब्लॉग्गिंग, कंटेंट मार्केटिंग, होस्टिंग, डोमेन से जुड़े काफी सारे पोस्ट है,

जो आपको डिजिटल मार्केटिंग सिखाती है।

No2. Digital deepak

  • Owned By – Deepak Kanakaraju
  • Earning Source – Affiliate Marketing

यह भारत के सबसे अच्छे डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग में से एक है जिनके मालिक दीपक जी है। इन्होने अपने ब्लॉग की शुरुआत 2008 में की इनको बाइक और मोटरसाइकिल में बहुत इंटरेस्ट था, अपनी रुचि को देखते हुए उन्होंने Bikes के ब्लॉग से शुरू कर दिए।

दीपक जी एक ब्रांड एक्सपर्ट भी है। यदि कोई ब्रांडिंग सीखना चाहता है, अपना खुद का ब्लॉग चलाना चाहता है या मार्केटिंग सीखना चाहता है वह सब कुछ यहां से सीख सकता है।

आज इनके ब्लॉग पर बहुत सारे पोस्ट है, जो आपको एक सफल डिजिटल मार्केटर बनाने के लिए काफी है।

No3. Bloggersidea

  • Owned By – Jitendra Vaswani
  • Earning Source – Affiliate Links

“जितेंद्र वासवानी” इस ब्लॉग के मालिक है यह ब्लॉग भारत के टॉप 10 पॉपुलर डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग में से तीसरे नंबर पर है। इनके ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, लिंक बिल्डिंग, SEO, मार्केटिंग जैसे कई टॉपिक्स पर पोस्ट है,

जो आपको डिजिटल मार्केटिंग टेक्निक्स सिखाती हैं। इनको डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में 8 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है।

No4. Shout me loud

  • Owned By – Harsh Agarwal
  • Earning Source – Affiliate Marketing, Sell Books

“Shout me loud” के मालिक हर्ष अग्रवाल जी है, जो एक डिजिटल मार्केटर है। इनको डिजिटल मार्केटिंग में कई अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है। इन्होने ब्लॉगिंग की शुरुआत blogspot.com से शुरू की और आज भारत के सबसे अच्छे ब्लॉग लिस्ट में भी शामिल है।

यदि आप उन लोगों में आते हैं, जो डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन पैसा कमाना सीखना चाहते हैं, तो यहां से आप काफी कुछ सीख कर खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं।

No5. Bloggerspassion

  • Owned By – Anil Agarwal
  • Earning Source – Sell Books & E-Books, Affiliate Marketing

अनिल अग्रवाल जी इस ब्लॉग के मालिक हैं, जो एक पेशेवर ब्लॉगर हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग की शुरुआत 2010 में शुरू की और आज जब इतनी बड़ी सफलता इनके हाथ में है तो इनका नाम तो लेना बनता है।

यह भारत के सबसे अच्छे डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग लिस्ट में शामिल है। इसके पीछे कारण है “प्रोब्लागर” जैसी बड़ी वेबसाइटों से प्रेरणा लेकर इन्होंने अपने शुरुआत की और अब एक समय ऐसा आ गया है कि वह सभी को प्रेरणा दे रहे हैं।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top