What is blogging in Hindi

Appa Book
0

 ब्लॉगिंग क्या है? | What is blogging in Hindi 2022?

   ब्लॉगिंग क्या है? What is blogging in Hindi 2022?


What is blogging in Hindi


आज के “ब्लॉगिंग क्या है? What is blogging in Hindi 2022?” विषय में ब्लॉगिंग के सही अर्थ के बारे में जानेंगे। और साथ ही यह भी जानेंगे कि ब्लॉगिंग की शुरुआत कब हुई और किसने की |  किस तरह से Blog  का नाम रखा गया | ब्लॉगिंग  के बारे में काफी blogs इंटरनेट पर English  में  मिल जायेंगे लेकिन आपको हिंदी में काफी कम जानकारी मिलेगी ।  

जैसे की ब्लॉगिंग डिजिटल मार्केटिंग का बहुत बड़ा हिस्सा है। और आज मैं आपको इसी topic के बारे में  काफी कुछ बताऊंगा और यहाँ भी बताऊंगा की ब्लॉगिंग के महत्व और फायदे क्या-क्या हैं जो बिलकुल सही और सटीक जानकारी होगी। 

ज़्यदातर लोग ब्लॉगिंग  की इस दुनिया से अंजान हैं क्यूंकि उनको ब्लॉगिंग का मतलब ही नहीं पता है | इसीलिए हम अपने users  लिए हिंदी में ब्लॉग्गिंग की series शुरू कर रहे हैं जिसका यह पहला ब्लॉग है जिसका नाम है “ब्लॉगिंग क्या है? What is blogging in Hindi?

अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी |

तो आइए (Blogging in Hindi) ब्लॉगिंग के बारे में जानते हैं |

      

          

               1 ब्लॉगिंग क्या होती है? What is Blogging in Hindi? 


 ब्लॉगिंग को अगर आसान शब्दों में समझे तो यह अपने विचारों को या अपनी Knowledge को Digital माध्यम से दूसरों तक पहुंचाने का एक तरीका है |

जिस प्रकार पुराने समय में जब इंटरनेट लैपटॉप कंप्यूटर मौजूद नहीं थे, उस समय लोग अपने विचारों को या जानकारी को किताबों, न्यूज़पेपर, मैगज़ीन के जरिए ही दूसरों तक पहुंचा पाते थे |

Internet के invention के बाद ब्लॉगिंग की शुरुआत 1994 मैं जस्टिन हॉल नाम के एक कॉलेज स्टूडेंट ने शुरू किया | उस समय उसने अपनी dairy को ऑनलाइन Blog के format में publish किया | इस ब्लॉग का address था Links.net उसने उस समय इसको अपने personal home page का नाम दिया |

फिर 1997 मैं इसको Weblog कहा जाने लगा | 1999 मैं इसको और छोटा करके BLOG का नाम दिया गया | 

शुरुआत में आज कल की तरह से, ब्लॉग लिखने के लिए आसान तरीका या WordPress जैसे प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं थे | तब ब्लॉग का पेज manual ही बनाना पड़ता था | फिर कुछ साल बाद Blogger जैसे प्लेटफार्म का निर्माण हुआ |



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top