what is social media in hindi

Appa Book
0

 

Social Media क्या है, इसके फायदे और नुकशान


Social Media का मतलब है की Social Communication के द्वारा लोगों के साथ आपस में जुड़ना. ये ठीक Physical Network के तरह ही है बस ये network Online में होता है. चूँकि अभी का जमाना Online का है इसलिए लोग आपस में बातचीत करने के लिए, संपर्क बढ़ाने के लिए या अपने पसिंदा चीज़ों और Information के आदान प्रदान के लिए इस Social Media का इस्तमाल करते हैं.

what is social media in hindi


आसान भाषा में कहें तब ये होती ही कुछ website जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और दुसरे Networks हैं. Networks के विषय में तो हमें पता ही है, यदि पता नहीं तो ये और कुछ नहीं बल्कि दुसरे चीज़ों के साथ जुड़ने का है. उधाहरण के लिए जैसे Blogging का network, Business का network.

इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Social Media  क्या होता है और ये किस तरह से हमारे जीवन का एक मुख्य हिस्सा बन गया है इसी के बारे में जानेंगे. बस इसी चीज़ के विषय में पूर्ण जानकरी देने के लिए आज मैंने ये Topic का चुनाव किया है, तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं.

सोशल मीडिया क्या है (Social Media in Hindi)

Social Media को Social Media Service के नाम से भी जाना जाता है. इसका मतलब है की Internet का इस्तमाल कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़ना. जहाँ आप एक दुसरे के साथ friendship, relationship, education, interests का आदान प्रदान करते हैं.
इससे हम देश विदेश में घट रहे घटनाओं के विषय में जान सकते हैं. इसके साथ हम एक दूसरों के interests के बारे में जान सकते हैं और उन्हें explore भी कर सकते हैं.

Social Media की परिभाषा :-

सोशल मीडिया उन websites और applications की सुविधा को समझा जाता है जो की हम आप जैसे users को ये व्यवस्था प्रदान करती है जिससे की हम और आप आसानी से अपने और दूसरों के कांटेंट create और share कर पाएँ। वहीं साथ में हम एक दूसरे के साथ जुड़ें और participate करें social networking चैनल के माध्यम से।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top