Social Media क्या है, इसके फायदे और नुकशान
Social Media का मतलब है की Social Communication के द्वारा लोगों के साथ आपस में जुड़ना. ये ठीक Physical Network के तरह ही है बस ये network Online में होता है. चूँकि अभी का जमाना Online का है इसलिए लोग आपस में बातचीत करने के लिए, संपर्क बढ़ाने के लिए या अपने पसिंदा चीज़ों और Information के आदान प्रदान के लिए इस Social Media का इस्तमाल करते हैं.
आसान भाषा में कहें तब ये होती ही कुछ website जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और दुसरे Networks हैं. Networks के विषय में तो हमें पता ही है, यदि पता नहीं तो ये और कुछ नहीं बल्कि दुसरे चीज़ों के साथ जुड़ने का है. उधाहरण के लिए जैसे Blogging का network, Business का network.
इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Social Media क्या होता है और ये किस तरह से हमारे जीवन का एक मुख्य हिस्सा बन गया है इसी के बारे में जानेंगे. बस इसी चीज़ के विषय में पूर्ण जानकरी देने के लिए आज मैंने ये Topic का चुनाव किया है, तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं.