Social Media Marketing क्या है
जिनमे से Facebook, Twitter, Instagram पर हम ज्यादातर समय बिताते है। लेकिन क्या आप जानते है, की आप आपने Product को Social Media के जरिया Promote कर सकते है। Social Media पर आज के समय में सबसे ज्यादा यूजर है, जहाँ पर Marketing की बहुत Opportunity है। अभी आप सोच रहें, सोशल मीडिया पर मार्केटिंग कैसे करें? या फिर सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या होता है,
इसमें आपको अपने Brand के बारे में लोगो को बताना होता है। अपने Brand और Product को Promote करने के लिए आपको ऐसे ही किसी प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है, जहाँ पर सबसे ज्यादा User होते है। जिसमे Social Media प्लेटफार्म सबसे बेहतर है।
Social Media Platform आज के समय में Marketing का सबसे ज्यादा Powerful तरीका है। जहाँ पर आप अपने Business की Reach बढ़ा सकते है। साथ ही अगर आप अपने Campaign को User Friendly बनाते है, तो आपकी Lead Generation को 2X का Boost मिलता है।
अगर आप अभी तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म Twitter, Instagram, Facebook, Linkedin और Pinterest को अपने बिज़नेस के लिए उपयोग नहीं कर रहे है, तो आप अपने Business के लिए बहुत सी चीजे खो रहे है। जिसमे आपकी Branding Value और ग्राकह की Reach भी शामिल है। आपको अपने Business को आज से ही Social Media पर प्रोमोट करना शुरू कर देना चाहिए।
यह एक ऐसा तरीका है, जिसके माध्यम से आप अपने Product की Remarketing भी आसानी से कर सकते है। यहाँ पर सिर्फ बिज़नेस और प्रोडक्ट ही आप प्रोमोट नहीं कर सकते है, बल्कि अगर आपका कोई Company का Blog या Website है, तो आप उसको भी Social Media पर प्रमोट करें। इससे आपके ब्लॉग की Authority भी बढ़ती है।
अगर आपके Content में दम है, तो फिर Visitar सीधे आपके ब्लॉग पर Google से आते है। आज भी कई Blogger ऐसे है, जो Social Media से अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजते है, और बहुत अच्छा ख़ासा पैसा कमाते है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए में आपके लिए Social Media Marketing क्या है?
इससे सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको देने वाला हूँ। मुझे पूरी उम्मीद है, की अगर आप यह लेख पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ते है, तो आपको किसी और Blog को पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। तो आइये सबसे पहले जानते है, की Social Media Marketing क्या होता है |